झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: नामकुम के जरेया गांव में मुखिया की उपस्थिति में साप्ताहिक बैठक, जल-जंगल-जमीन को बचाने को लेकर हुई बैठक - Weekly meeting in Jareya village of Namkum ranchi

रांची के नामकुम के जरेया गांव में मुखिया की उपस्थिति में साप्ताहिक बैठक हुई. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जंगल को बचाने और गांव के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की. इस दौरान मुखिया ने खेतीबाड़ी, मनरेगा से रोजगार देने, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रीन राशन कार्ड सहित अन्य विकास योजनाओं की जानकारी दी.

Weekly meeting in Jareya village of Namkum ranchi
Weekly meeting in Jareya village of Namkum ranchi

By

Published : Oct 9, 2020, 5:32 PM IST

रांचीः नामकुम प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के जरेया गांव में गुरुवार को साप्ताहिक बैठक मुखिया महादेव मुंडा की उपस्थिति में हुई. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जंगल को बचाने और गांव के विकास में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की. मुखिया ने बताया कि जंगल के सरंक्षण के लिए हर रोज ग्रुप बनाकर जंगल में निगरानी करते हैं. उसकी समीक्षा की गई. मुखिया ने खेतीबाड़ी, मनरेगा से रोजगार देने, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रीन राशन कार्ड सहित अन्य विकास योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में सुनुराम मुंडा, विकास मुंडा, शंकर मुंडा सहित सभी ग्रामीण शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में घोर लापरवाही, पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, अस्पताल प्रबंधन बेखबर

मुखिया ने बताया कि अब तक गांव में मनरेगा की कई योजनाएं जो सरकार की ओर से दिशा-निर्देशित हैं वह गांव में दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, भू माफियाओं के जमीन दलाल के माध्यम से गैर मदुर्वार आदिवासियों जमीन की खरीद बिक्री पूरी तरह चरम पर है. ऐसे में सभी ग्रामीण को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए. इसी को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी.

पिछले दिनों लॉकडाउन के बाद सक्रिय जमीन दलाल आदिवासियों की जमीन को बाहर के लोगों को भारी पैमाने पर बिक्री कर रहे हैं. इसको लेकर अब सब सभी ग्रामीण एकजुट होकर, गांव के मुखिया जिला परिषद और पाहन के माध्यम से बैठक आहूत कर गोलबंद होने का काम शुरू कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details