रांची: मौसम विभाग ने नए साल के पहले दिन मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद जताई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 1 जनवरी 2021 की सुबह में कुहासा और दिन में आकाश साफ रहेगा. हालांकि, 2 से 5 जनवरी को आकाश में बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
नए साल के पहले दिन मौसम रहेगा साफ, तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने नए साल के पहले दिन मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद जताई है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 1 जनवरी 2021 की सुबह में कुहासा और दिन में आकाश साफ रहेगा.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र
ये भी पढ़ें:टाटा स्टील प्लांट में काम करने आए 11 विदेशी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल को किया सील
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले 5 दिनों में झारखंड में शीत लहरी नहीं रहेगी. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन ज्यादा ठंड का प्रकोप नहीं रहेगा. गुरुवार को रांची में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.