रांची: चार जनवरी तक आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. रविवार से आसमान साफ हो जाएगा. मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान गिरेगा. साथ ही शीतलहर भी चलेगी.
पांच जनवरी से मौसम साफ होगा
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पूर्व इलाके में छिटपुट बारिश होने की संभावना व्यक्त की है, जबकि पूरे राज्य में पांच जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा. आकाश से बादल छंठते ही ठंडी हवा चलने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
5 जनवरी से साफ होगा मौसम, चलेगी शीतलहर - नव वर्ष 2020
चार जनवरी तक आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पूर्व इलाके में छिटपुट बारिश होने की संभावना व्यक्त की है, जबकि पूरे राज्य में पांच जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा.
शीतलहर
ये भी पढ़ें-रांची में फिर दरिंदगी, लिफ्ट देने के बहाने नाबालिग से हथियार के बल पर दुष्कर्म
सर्दी का सितम
इधर, ठंड को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि अभी कनकनी और बढ़ेगी फिलहाल सर्दी का सितम जारी रहेगा.