झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड से अब तक रूठा हुआ है मानसून, जानिए अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में मानसून की स्थिति अब तक ठीक नहीं रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो अगले पांच दिन तक राज्य के कई जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

weather update of Jharkhand
weather update of Jharkhand

By

Published : Jul 28, 2022, 5:10 PM IST

रांची: मौसम केंद्र रांची के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है, वहीं सबसे अधिक वर्षा दुमका के खुशियारी में 89 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया है, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा जिले का रिकॉर्ड किया गया है. जबकि सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस सिमडेगा रांची के रहा.

ये भी पढ़ें:अकाल के मुहाने पर झारखंड: 120 दिन से ज्यादा का समय लेने वाले धान के बीज की बिक्री पर लगी रोक

अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान:वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल संभावना है.
इस दौरान कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम केंद्र रांची से जारी मानसून की अपडेट रिपोर्ट के अनुसार अभी भी राज्य में सामान्य से 50 फीसदी से कम बारिश हुई है. 28 जुलाई तक राज्य में सामान्य औसत बारिश 478.3 मिलीमीटर की जगह 237.1 MM बारिश ही अब तक हुई है.

इन जिलों में स्थिति बेहद खराब:राज्य के 24 में से दो जिले पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम को छोड़ दें तो बाकी 22 जिलों में कम मानसून की स्थिति बेहद खराब है. उसमें से भी 16 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 50 फीसदी या उससे अधिक कम बारिश हुई है. बोकारो में सामान्य से 48% कम बारिश हुई है, चतरा में 48% कम, देवघर में 61% कम, धनबाद में 49% कम, दुमका में 60% कम, पूर्वी सिंहभूम में 13%कम, गढ़वा में 66% कम, गिरिडीह में 53%कम, गोड्डा में 70% कम, गुमला में 52% कम, हजारीबाग में 61% कम, जामताड़ा में 71% कम, खूंटी में 42%कम, कोडरमा में 49% कम, लातेहार में 53% कम, लोहरदगा में 55% कम, पलामू में 66% कम, पाकुड़ में सामान्य से 76 % कम, रामगढ़ में 54% कम, रांची में 46% कम, साहिबगंज में 74% कम, सरायकेला खरसावां में सामान्य से 33% कम, सिमडेगा में 54% कम और प सिंहभूम में सामान्य से 18 % कम बारिश हुई है. जिसके चलते राज्य में खेती प्रभावित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details