रांची:झारखंड में भीषण गर्मी से परेशान है. इस बीच मौसम विभाग गर्मी से राहत मिलने की संभावना जता रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 अप्रैल और 1 मई को मौसम में बदलाव (weather change in jharkhand ) की संभावना जताई है. इस दौरान राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. राज्य के पूर्वी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज हवा चलने की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand Weather Updates: गर्मी से लोगों को अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर दी चेतावनी
झारखंड में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, जानें कब तक मिल सकती है राहत - ranchi news
झारखंड में गर्मी से लोग परेशान है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव (weather change in jharkhand ) हो सकता है. राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के झारखंड के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.
डाल्टनगंज में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान:पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के पश्चिम जिले में लू स्थिति बनी. जिसमें गिरिडीह जिले में हीट वेव रहा. सबसे अधिक तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में, जबकि न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 40.6, जमशेदपुर में 43.1, डाल्टनगंज 44.7, बोकारो 40.1, चाईबासा में 43.0 और देवघर में 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 24.5, जमशेदपुर में 26.7, डाल्टनगंज 25.8, बोकारो में 24.2, चाईबासा में 24.6 और देवघर में 25.1 रिकॉर्ड किया गया है.