झारखंड

jharkhand

झारखंड में मौसम ने फिर ली करवट, रांची समेत कई जिलों में छाए बादल, देर रात कर बारिश का अनुमान

By

Published : Feb 9, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 5:18 PM IST

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दोपहर बाद से राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और देर रात तक बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कई जिलों में वज्रपात का अनुमान लगाया गया है.

weather update of jharkhand
weather update of jharkhand

रांची:राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम ने करवट ली है. दोपहर बाद से ही आसमान में बादल छाए दिखे. वहीं, रांची मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात से बारिश और वज्रपात की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड पर असर पड़ा है. इसके कारण कई जिलों में बुधवार और गुरुवार को बारिश हो सकती है. इसके अलावा वज्रपात की भी संभावना जाहिर की गई है. रांची मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 और 10 फरवरी को बारिश के साथ राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात की संभावना है. वहीं 11, 12 ,13 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 15 और 16 फरवरी के बीच एक बार फिर राज्य में मौसम में बदलाव होगा.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें:धनबाद रेलमंडल में मालगाड़ी की 6 वैगन में लगी भीषण आग, रेलकर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य भर में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि 9 फरवरी के दोपहर बाद से ही झारखंड में मौसम बदलने लगा. फिलहाल रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम में बदलाव हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और देर रात बारिश की भी संभावना जताई गई है. इससे पहले झारखंड में तीन चार और 5 फरवरी को हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई थी. उस दौरान ही कहा गया था कि एक बार फिर 9 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं, 16 फरवरी को भी एक बार फिर झारखंड के विभिन्न जिलों में मौसम में बदलाव होगा.

Last Updated : Feb 9, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details