रांची:तीन, चार और 5 फरवरी तक मौसम खराब रहने के बाद झारखंड में ठंड बढ़ गई है. राजस्थान से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. ठंडी हवा के कारण लोगों के दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. रांची मौसम केंद्र की ओर से जानकारी दी गई है कि फिलहाल लोगों को अभी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा. हालांकि 2 दिनों बाद एक बार फिर से बादल छाए रहने का अनुमान है.
3, 4 और 5 फरवरी को झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ था इस दौरान ओलावृष्टि और बारिश भी हुई थी. रांची समेत कई जिलों में इसका असर हुआ. अब मौसम साफ होते ही अब ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे है. दो-तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, 9 फरवरी से मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा और बादल छाए रहेंगे. 10 फरवरी को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.