झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, मौसम केंद्र ने इस दिन जताया बारिश का अनुमान - रांची मौसम केंद्र

झारखंड का मौसम फिलहाल सर्द बना हुआ है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब झारखंड के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक 9 फरवरी के बाद से एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा 10 फरवरी को बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.

weather update of Jharkhand
weather update of Jharkhand

By

Published : Feb 7, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 4:44 PM IST

रांची:तीन, चार और 5 फरवरी तक मौसम खराब रहने के बाद झारखंड में ठंड बढ़ गई है. राजस्थान से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. ठंडी हवा के कारण लोगों के दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. रांची मौसम केंद्र की ओर से जानकारी दी गई है कि फिलहाल लोगों को अभी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा. हालांकि 2 दिनों बाद एक बार फिर से बादल छाए रहने का अनुमान है.



3, 4 और 5 फरवरी को झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ था इस दौरान ओलावृष्टि और बारिश भी हुई थी. रांची समेत कई जिलों में इसका असर हुआ. अब मौसम साफ होते ही अब ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे है. दो-तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, 9 फरवरी से मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा और बादल छाए रहेंगे. 10 फरवरी को राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.

मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें:सोनिया और राहुल से मिलेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक और मंत्री, दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू

रांची मौसम केंद्र ने 10 फरवरी के बाद बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम केंद्र ने बताया है कि 11 फरवरी से मौसम एक बार फिर साफ होगा और फिर ठंड भी बनेगी. राजधानी रांची के कांके में सबसे अधिक ठंड का असर है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ठंड बरकरार रहेगी रांची, जमशेदपुर, धनबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में इस ठंड का असर देखने को मिलेगा.

Last Updated : Feb 7, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details