झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में मौसम ने बदला मिजाज, बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि

झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. इसके अलावा रांची के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है.

Weather Update Of Jharkhand
Weather Update Of Jharkhand

By

Published : Feb 4, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:51 PM IST

रांची/जामताड़ा: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राजधानी रांची में गुरुवार शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं, कई इलाकों में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. देर शाम को कई क्षेत्रो में तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. वहीं जामताड़ा में भी अचानक मौसम के करवट ली और रुक रुक कर झमाझम बारिश हुई. लगातार बारिश से तापमान भी काफी गिर गया है और ठंड से लोग घरों में ही दुबके रहना पसंद कर रहे हैं. हाट बाजार और सरकारी दफ्तरों में लोगों की उपस्थिति भी कम रही. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने झारखंड के उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार बारिश होने से रांची की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है जिसके बाद लोग अफने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. जो लोग सड़क पर भी हैं तो वे अलाव का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहें हैं. लोगो का कहना है कि उन्हें बेमौसम बरसात होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:IED Bomb Found In Dhanbad: तोपचांची में मिला 10-10 किलो का दो आईईडी बम


रोज कमाने खाने वालों पर पड़ा प्रभाव
जामताड़ा में भी बेमौसम बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रोज कमाने खाने वाले लोगों पर पड़ा है. बाजार में भी लोगों की उपस्थिति कम रही. बारिश से सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव हो गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details