झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, कई जिलों में बारिश का अनुमान - Jharkhand news

झारखंड के लोगों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 30 अप्रैल के बाद राज्य के कई जिलों में तेज हवा के अलावा मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

weather update of Jharkhand
weather update of Jharkhand

By

Published : Apr 30, 2022, 5:12 PM IST

रांची:राजधानी रांची समेत तमाम जिलों में गर्मी कहर बरपा रहा है जिससे लोग परेशान हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लोगों को जल्द ही इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. रांची समेत आसपास जिलों और उत्तरी पूर्वी हिस्सों 30 अप्रैल से 3 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाओं से भी लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:बंदरों ने निकाला गर्मी से बचने का जुगाड़, खूब की मस्ती

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि 30 अप्रैल के बाद रांची और आसपास के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. फिलहाल झारखंड में गर्म हवा के कारण तापमान 41 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक है. हालांकि मौसम विज्ञाम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रांची 30 अप्रैल के बाद राजधानी रांची में मेघ गर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. रांची के अलावा गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम के कुछ क्षेत्रों, लातेहार, पलामू सरायकेला खरसावां में भी मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details