रांची: साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर से झारखंड का मौसम बदल सकता है. राज्य के उत्तरी और मध्य भाग में सोमवार को कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 9 जनवरी से बदलेगा झारखंड का मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो सकती है बारिश
झारखंड में बारिश के आसार: 11 से लेकर 15 जनवरी तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.इससे पूर्व राजस्थान में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन का झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग से प्रवेश हुआ. सिस्टम के प्रभावी होने की वजह से दोपहर बाद से ही डालटनगंज, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा और राजधानी रांची समेत अन्य इलाके में आसमान में बादल छाए रहे.आसमान में बादल छाने की वजह से राज्य के कई जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.