झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वाधीनता दिवस समारोह में बारिश से खलल की संभावना, राज्य में सामान्य से 37% कम बारिश - रांची न्यूज

Independence Day celebrations के दौरान बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने 15 अगस्त को बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है.

weather forecast of jharkhand
weather forecast of jharkhand

By

Published : Aug 14, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 9:38 PM IST

रांचीः मौसम केंद्र ने 76वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन (weather forecast of jharkhand)जारी की है. जिसमें कहा गया है कि सोमवार को राज्य भर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में रुक रुककर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम केंद्र(meteorological station) के विशेष बुलेटिन में कहा गया है कि दोपहर बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. इस दौरान राज्य के उत्तरी पूर्वी जिलों में 29 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


रांची में भी छाए रहेंगे बादलःवहीं रांची में भी आसमान बादलों से भरा रहेगा और रुक रुक कर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना(chance of rain) है. इस दौरान रांची का तापमान(Ranchi temperature) 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. राहत की बात यह है कि अभी तक मौसम केंद्र ने राज्य में बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

देखें पूरी खबर

राज्य में अभी भी सामान्य से 37फीसदी कम बारिशःपिछले कुछ दिनों में राज्य के कई इलाकों में अच्छी मानसूनी बारिश से बारिश के आंकड़े में थोड़ी सुधार के बावजूद अभी भी राज्य में सामान्य से 37% कम बारिश हुई है. पूर्वी सिंहभूम ही एक मात्र जिला है जहां सामान्य से 4% कम बारिश हुई है और वह सामान्य बारिश के रेंज में आता है. बाकी सभी 23 जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड किया गया है.


साहिबगंज में सामान्य से 69% कम, पाकुड़ में 71% कम, जामताड़ा में 69% कम, गोड्डा में 68% कम, चतरा में 58% कम, गढ़वा में 56% कम, देवघर में 55 % कम, दुमका में 52% कम और पलामू में 51% कम बारिश हुई है. वहीं सरायकेला, रांची, रामगढ़, खूंटी और बोकारो जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है लेकिन यह सामान्य के करीब माना जा सकता है. राज्य में 14 अगस्त तक 840.8 मिमी की जगह 532.3 मिमी बारिश ही हुई है.

राज्य में अभी तक 25% से कम धान रोपनीः कृषि निदेशालय से मिले आंकड़े के अनुसार राज्य में 18 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य था, लेकिन 4 लाख 3 हजार हेक्टेयर से कुछ अधिक क्षेत्र में ही धान की रोपनी हो सकी है. वहीं सभी खरीफ फसलों को मिलाकर भी आच्छादन बेहद कम है. राज्य में 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अब तक महज 09 लाख हेक्टेयर में ही आच्छादन ( 31.32%) हो सका है. कृषि निदेशालय 15 अगस्त तक राज्य के खेतों में हुए आच्छादन की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगा इसके लिए सभी DAO को निर्देश दे दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 14, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details