झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सर्द होने लगा झारखंड, छठ तक अभी और बढ़ेगी कनकनी

झारखंड के तापमान में अब गिरावट होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य में ठंड बढ़ जाएगी.

weather forecast of jharkhand
सर्द होने लगा झारखंड

By

Published : Nov 5, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:53 PM IST

रांचीः मौसम विभाग ने राज्य में ठंड बढ़ने की बात कही है. मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में गिरावट होगी. तापमान में 2 डिग्री तक की कमी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. इस वजह से छठ के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंःCorona Effect: काली पूजा का प्रसाद लेने कम संख्या में मंदिर पहुंचे लोग


मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में तो सबसे कम तापमान चाईबासा का रहा. आगे भी कुछ दिनों तक झारखंड का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. झारखंड में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं अगर रांची की बात की जाए तो 27 से 29 डिग्री तक मैक्सिमम तापमान रहेगा, वहीं मिनिमम 15 से 17 डिग्री रहने के अनुमान है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक
वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि मैक्सिमम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगा. जिसके कारण छठ तक ठंड बढ़ जाएगी. पिछले 15 दिनों की बात करें तो तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट आई है. अगले सप्ताह के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान है. 6 से 7 नवंबर तक रांची का मौसम शुष्क रहेगा. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा.
Last Updated : Nov 5, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details