झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Weather Update: झारखंड पर चक्रवाती तूफान का खतरा - झारखंड का मौसम पूर्वानुमान

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बुधवार शाम तक निम्‍न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Jharkhand Weather Update
झारखंड पर चक्रवाती तूफान का खतरा

By

Published : Oct 27, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 9:29 AM IST

रांची: झारखंड पर एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी के मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण चक्रवात के अनुकूल माहौल बन चुका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसके निम्‍न दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्‍मीद है. तटीय क्षेत्रों के साथ ही इसका असर झारखंड में भी व्‍यापक पैमाने पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में बारिश या तूफान आने की चेतावनी जारी नहीं की है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में दीपावली के आसपास से ठंड की शुरुआत होगी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले 5 दिन में सुबह और शाम सिहरन वाली ठंड रहेगी. हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details