झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

29 अप्रैल तक गर्मी से लोगों को नहीं मिलेगी राहत, लू को लेकर अलर्ट जारी - रांची न्यूज

झारखंड में लोगों को गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने गर्मी में चलने वाले लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

weather forecast of jharkhand
weather forecast of jharkhand

By

Published : Apr 24, 2022, 4:43 PM IST

रांची:राजधानी समेत तमाम जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. वहीं तापमान और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को 29 अप्रैल तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लू चलने का अनुमान है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. राज्य में अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड के तापमान में फिर से होगी वृद्धि, मौसम विभाग ने हिट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट


लू चलने की संभावना को लेकर चेतावनी जारी:मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में लू चलने की संभावना को लेकर चेतावनी जारी (Alert issued regarding heat wave) की है. 25 अप्रैल को राज्य के पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है. वहीं 26 से 28 अप्रैल को रांची, पश्चिम सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में लू चलने की संभावना है. वहीं 30 अप्रैल को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेगे, मेघ गर्जन के साथ राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य के गिरिडीह जिले में लू की स्थिति बनी. सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में, जबकि न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में दर्ज की गई. रांची में अधिकतम तापमान 38.5, जमशेदपुर में 41.6, डाल्टनगंज में 42.5, बोकारो में 40.1, चाईबासा में 41.4 और देवघर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 24.2, जमशेदपुर में 26.2, डाल्टनगंज में 24.7, बोकारो में 23.1, चाईबासा में 27.6 और देवघर में 23.0 रिकॉर्ड किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details