रांची: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से अपना मिजाज बदल लिया है. दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने के बाद अचानक राजधानी रांची समेत कई शहर धुंध के आगोश में समा गए हैं. शनिवार की सुबह 8 बजे के बाद तक भी पूरा शहर धुंध की चादर में सिमटा नजर आया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर से झारखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. ठंड से मिली 2 दिनों की राहत के बाद झारखंड धुंध के आगोश में समा गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में झारखंड में बारिश भी होगी. धुंध कुछ इस तरह छाया हुआ है कि सड़कों पर 20 मीटर पर भी वाहन साफ नहीं दिख रहे थे. हाईवे पर धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. इससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. वहीं, मौसम में इस परिवर्तन के बाद ठंड भी बढ़ गई है.