रांची:रांची मौसम विज्ञान केंद्र(meteorological station) के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 24 घंटों में मानसून(Monsoon) थोड़ा कामजोर हुआ है. हालांकि इसके बाद भी झारखंड के कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, राजधानी रांची(Ranchi) सहित आसपास के इलाकों में सुबह से हल्की धूप निकली रही. कम तापमान और ठंडी हवा के कारण मौसम(Weather) पूरी तरह सुहावना बना रहा.
मौसम विभाग(meteorological station) से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में मानसून(Monsoon in Jharkhand) कमजोर हो गया है. ऐसा विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों के कारण हुआ है. अगले दो दिनों तक मानसून के इसी स्थिति में रहने का अनुमान है. झारखंड के उत्तरी और पश्चिमी भाग में बारिश की संभावना है. इसके अलावा कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे के बारिश के साथ वज्रपात(Thunderclap) होने की भी संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों में झारखंड में सबसे अधिक बारिश 22.6 मिलीमीटर राजमहल(साहिबगंज) में दर्ज की गई. जबकि उच्चतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में रिकॉर्ड की गई.
Weather and Monsoon in jharkhand: झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल - झारखंड में बारिश
पिछले कुछ दिनों से झारखंड में अच्छी बारिश हो रही थी. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मानसून(Monsoon) कमजोर रहेगा. इसके बाद भी सूबे के कई जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जगहों पर वज्रपात की संभावना है.
ये भी पढ़ें:दुमका में झमाझम बारिश, घरों में घुटने तक भरा नाले का पानी
तापमान की बात करें तो सूबे में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रांची में रिकार्ड की गई. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए पाकुर, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा जिले के कुछ भागों में में हल्के मध्यम दर्ज की बर्षा के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना जताई है. पिछले कुछ दिनों में सूबे में अच्छी बारिश हुई है. हालांकि फिलहाल मानसून छोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन उम्मीद जातई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये एक बार फिर से सक्रिय हो जाएगा. राजधानी रांची की बात करें तो यहां बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, हवा की रफ्तार 19 किमी प्रति घंटा की हो सकती है.