रांची:राजधानी में पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in Bay of Bengal) बने रहने के कारण झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो रही है. सुबह से ही राजधानी रांची में रिमझिम बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां आधी पानी में नजर आ रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, कई जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
झारखंड के कई जिलें में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रांची में बारिश (Rain in ranchi) के कारण चारों तरफ पानी ही पानी है. बारिश से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. भारी बारिश की वजह से कई इलाके में जलजमाव (Waterlogging) की समस्या आ रही है वहां सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गईं हैं. भारी बारिश के बाद पतरातू के नलकारी बांध का जल स्तर अब 1328.5 फीट हो गया है. अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो गेट रात करीब साढ़े 11 बजे खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर बहने लगी 'नदी', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण इसका व्यापक असर बांग्लादेश, बंगाल, झारखंड और बिहार में पड़ा है. इससे आकाश में बादल छाये रहेंगे और अगले तीन-चार दिनों तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में चार अगस्त तक कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.