रांची: गर्मी के मौसम में राजधानी रांची में पानी की समस्या के लिए हाहाकार मचना बदस्तूर जारी है. गर्मी की दस्तक से पहले ही कई इलाकों की पानी की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट की बात करें तो वहां रहने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इन फ्लैट्स में रहने वालों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़े-चतराः जेठ ने बहु से की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर की मारपीट
पानी के लिए लोगों की जद्दोजहद
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स का जब ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया तो पानी के लिए लोगों की परेशानी सामने आई. इन फ्लैट्स में नगर निगम की ओर से पानी सप्लाई होती है लेकिन यहां रहने वालों के लिए ये नाकाफी साबित हो रहा है. इसके साथ ही जिन्हें पानी मिल भी जाता है तो उन्हें पानी ढोने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
पानी के लिए लाइन लगाने को मजबूर
ईस्ट जेल रोड के वीर बिरसा नगर में रहने वाले लोगों को जहां समय पर पानी सप्लाई नहीं होने की वजह से फ्लैट परिसर से बाहर चापानल से पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वहीं सुखदेवनगर थाना के पास बने फ्लैट्स में रहने वाले सैंकड़ों लोग फ्लैट परिसर से बाहर पाइप लाइन से अवैध तरीके से सुबह से शाम तक पानी के लिए लाइन लगाने को मजबूर है.