रांचीः मानसून आते ही बारिश का मौसम शुरू हो जाता है और बारिश के कारण राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में बीमारी होने की संभावना भी बढ़ जाती है क्योंकि रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या बीते कई वर्षों से देखी जा रही है. हर साल रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने से रिम्स के विशाल भवन को कमजोर कर रहा है. कई बार तो पानी जमा होने के कारण रिम्स में आने वाले बीमार मरीजों दूसरी बीमारी का डर बना रहता है.
बरसात आते ही रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होना शुरू, अस्पताल ही दे रहा बीमारियों को निमंत्रण - रिम्स के बेसमेंट में पानी
बारिश का मौसम शुरू होते ही राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स में बीमारी होने की संभावना भी बढ़ जाती है, क्योंकि रिम्स के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या बीते कई वर्षों से देखी जा रही है. इसको लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर पीएचडी विभाग को जानकारी दी जा रही है ताकि भवन के नीचे बने बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या जल्द से जल्द समाप्त की जा सके.
ये भी पढ़ें-शहीद कुंदन ओझा के घर पहुंचे एसडीओ, हेलीपैड का किया निरीक्षण
रिम्स निदेशक ने बताया कि बेसमेंट में पानी जमा होने के कारण उसका उपयोग भी नहीं किया जा सकता है, इसीलिए इस वर्ष सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए भवन निर्माण एवं पीएचडी विभाग को इसे जल्द से जल्द ठीक करने की बात रखी जाएगी. वहीं रिम्स में कार्यरत डॉ निसित एक्का बताते हैं कि बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या से रिम्स में आने वाले मरीजों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पानी जमा होने के कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे कई गंभीर मरीजों को और भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं, किसी भी भवन के मजबूती के लिए उसकी नींव का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में रिम्स अस्पताल के बेसमेंट में पानी जमा होने की समस्या से दिन प्रतिदिन उस भवन की नींव कमजोर होती जा रही है.