रांचीःराजधानी रांची को स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart City) बनाने की तैयारी हो रही है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. थोड़ी सी बारिश में रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो जाती है. स्थिति यह है कि पिछले चार दिनों से लगातार रूक रूक कर बारिश हो रही है. इस बारिश में जगह जगह भीषण जलजमाव की समस्या बन गई है. इससे शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ेंःसावधान! रांची में हर कदम पर मौत का खतरा, अब तक चार लोगों की जा चुकी है जान
भारी बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी रांची के निचले इलाके में जलजमाव की समस्या बन गई है. इससे आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे दुखद पहलू यह है कि राजधानी की वीआईपी सड़कों में से एक सड़क जो नेपाल हाउस स्थित सचिवालय को जाती है, उस सड़क पर भी जगह जगह जलजमाव है. इससे सड़क की दयनीय हो गई है. इसके साथ ही सड़क से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सचिवालय जाने वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढ़ा बन गया है. इससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. स्थानीय कहते हैं कि रांची नगर निगम ने नाले की सफाई में अनदेखी की. इसके साथ ही निचले इलाके से पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे सड़क पर जलजमाव की समस्या बन जाती है. उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब, रातू रोड और हरमू, किशोरगंज आदि मुहल्ला है, जहां हल्की बारिश में भी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है.
निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का तत्काल निदान किया जाए. इसको लेकर स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है. टास्क फोर्स वैकल्पिक व्यवस्था मोटर की मदद से पानी निकालता है. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि इस बारिश से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही गर्मी में होने वाले पेयजल संकट भी दूर होगी. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जहां जहां जलजमाव की समस्या बन रही है, वहां निगम की टीम भेजी जा रही है.