रांची: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ऑर्थो डिपार्टमेंट में पाइप फटने के कारण पूरे ऑपरेशन थिएटर में गंदा पानी भर गया है. जिस वजह से कई मेजर और माइनर ऑपरेशन बाधित हो गए हैं.
पानी से भरा रहा ऑपरेशन थिएटर
ऑपरेशन थिएटर में पानी आने की सूचना तुरंत ही रिम्स अधीक्षक को दी गई, इसके बाद अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचडी विभाग को जानकारी दी. जिस पर पीएचडी विभाग में पाइप की मरम्मत शुरू कर दी है. लेकिन मंगलवार तक ऑपरेशन थिएटर में पानी फटे हुए पाइप और छत से गिरता रहा.
ये भी पढ़ें- बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर
मरीज और डॉक्टर परेशान
जिस वजह से कई ऑपरेशन बाधित रही और ऑपरेशन की तारीख में कई लोगों को दूसरे दिन का समय दिया गया है. वहीं ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष एलबी मांझी ने बताया कि ऑर्थो के ऊपर गायिनी डिपार्टमेंट में पाइपलाइन का कुछ काम होने के कारण ऑर्थो के मॉड्यूलर ओटी और पूरे ओटी विभाग में पानी आ गया है. जिस वजह से मरीजों और डॉक्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-चरम पर संथाल के 'संग्राम' का प्रचार, 'रण' में कूदे पीएम, सीएम, 3 पूर्व सीएम समेत कई दिग्गज
कई ऑपरेशन बाधित
उन्होंने बताया कि विभाग में हर दिन लगभग 10 मेजर ऑपरेशन और 15 से 20 माइनर ऑपरेशन किए जाते हैं, लेकिन सोमवार को ओटी में अचानक पानी होने के कारण कई ऑपरेशन बाधित हो गए.