झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जल मीनार बना शोपीस - रांची में पानी की समस्या की खबर

रांची के सुकुरहुट्टू गांव में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने लाखों की लागत से जल मीनार भी बनाया था लेकिन वह बेकार पड़ा हुआ है.

water crisis in ranchi
पानी की किल्लत

By

Published : May 11, 2021, 12:36 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:02 PM IST

रांची: गर्मी के मौसम आते ही जलस्तर नीचे चला जाता है, जिससे लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. कांके प्रखंड के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र सुकुरहुट्टू गांव में हर साल गर्मी में पानी की समस्या देखने को मिलती है. कई बार स्थानीय विधायक समरीलाल और तत्कालीन विधायक जीतू चरण राम ने सुकुरहुट्टू और पिठौरिया क्षेत्र में जलाशयों से पाइप लाइन के तहत पानी सप्लाई करने के लिए सरकार से प्रयास किया लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अनुमंडल अस्पताल बुंडू में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था, डीसी ने किया निरीक्षण

जल मीनार हुआ खराब
पानी की किल्लत को देखते हुए सुकुरहुट्टू दक्षणी पंचायत भवन में झारखंड सरकार पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से लाखों की लागत से जल मीनार तैयार किया गया है. कुछ माह तक चलने के बाद से ही खराब पड़ा हुआ है. इसे लेकर कई बार सुकुरहुट्टू के पूर्व उप मुखिया प्रभात भूषण ने कांके बीडीओ को अवगत कराया. जिसके बाद बीडीओ के तरफ से मरम्मत के लिए मिस्त्री भेजा गया लेकिन महीनों से जल मीनार का पाइप खोल कर लावारिस छोड़ दिया गया था.

ग्रामीणों ने लगाई है कई बार गुहार
सुकुरहुट्टू के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का मौसम आते ही यहां पानी का स्तर नीचे चला जाता है. हैंडपंप, कुआं सूख जाते हैं. सुकुरहुट्टू गांव की आबादी कांके प्रखंड में सबसे ज्यादा है. लोग पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाते हैं. कई बार यहां के विधायकों से गुहार लगाई गई है कि यहां जल संकट दूर किया जाए लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.

अधिकारी नहीं करते है कार्रवाई

सरकार ने जल मीनार बनाया जिससे सैकड़ों लोग को फायदा मिलता था लेकिन फिलहाल यह भी खराब होकर सिर्फ हाथी का दांत बना हुआ है. कई बार इसे लेकर प्रखंड के अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बीडीओ ने ठीक कराने का दिया आश्वासन
इस मामले पर बीडीओ शीलवन्त भट्ट ने कहा कि पूर्व में व्हाट्सएप के माध्यम से कंप्लेन की गई थी, जिसके बाद संबंधित लोगों को ठीक करवाने का निर्देश दिया था लेकिन उसके बाद फिर कोई जवाब नहीं मिला. यह झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से लगाया गया है. बीडीओ ने इसे संज्ञान लेते हुए ठीक करवाने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 11, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details