रांची: छठ पर्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. 18 फरवरी को राज ठाकरे को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
अदालत में शिकायतवाद
बता दें कि इससे पहले अदालत ने नोटिस जारी किया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला. मनसे प्रमुख की टिप्पणी पर रांची निवासी अखौरी अंजनी कुमार ने अदालत में शिकायतवाद संख्या 395/2008 दर्ज कराया था.