झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डाले वोट - झारखंड राज्यसभा चुनाव

झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. शाम 4 बजे तक वोटिंग होनी है. विधायक बारी-बारी से अपना वोट डाल रहे हैं.

voting started for rajya sabha election in ranchi
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

By

Published : Jun 19, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:51 PM IST

रांचीः प्रदेश की 2 राज्य सभा सीटों के लिए झारखंड विधानसभा में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. जानकारी के मुताबिक पहला वोट जेएमएम के भूषण तिर्की ने डाला जबकि दूसरा बीजेपी के मनीष जायसवाल ने दिया है. इसी बीच धनबाद के बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो भी पुलिस कस्टडी में वोट देने विधानसभा पहुंचे. दरअसल आपराधिक मामलों में फिलहाल जेल में बंद महतो चुनाव आयोग से इजाजत लेकर राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे हैं.

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वोटिंग की. वो अकेले ही वोट डालने विधानसभा पहुंचे. सारठ से भाजपा विधायक रणवीर सिंह ने डाला वोट. भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने डाला वोट. विश्रामपुर से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने डाला वोट. धनवार से भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने अपना वोट डाला. देवघर से भाजपा विधायक नारायण दास ने वोट डाला. गोड्डा से भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल ने वोट डाला. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने डाला वोट. धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने डाला वोट. जमुआ से भाजपा विधायक केदार हाजरा ने डाला वोट. सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने डाला वोट. बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने डाला वोट. खूंटी से भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने डाला वोट. कांके से भाजपा विधायक समरी लाल ने डाला वोट. डाल्टेनगंज से भाजपा विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने डाला वोट. सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो ने डाला वोट. छतरपुर से पुष्पा देवी ने डाला वोट. भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने डाला वोट. निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने डाला वोट. तोरपा से भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने डाला वोट. बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने डाला वोट. सिल्ली से आजसू विधायक सुदेश कुमार महतो ने डाला वोट. गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो ने डाला वोट. सरायकेला से झामुमो विधायक चंपई सोरेन ने डाला वोट. बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर कुमार मोहंती ने डाला वोट. पाकुड़ से कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने डाला वोट. पोटका से झामुमो विधायक संजीव सरदार ने डाला वोट. मधुपुर से झामुमो विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने डाला वोट. भाजपा विधायक नीरा यादव भी डाल चुकी हैं वोट. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने डाला वोट. जुगसलाई विधायक कालिंदी ने डाला वोट. नाला से झामुमो विधायक रविंद्र नाथ महतो जो विधानसभा अध्यक्ष भी हैं, इन्होंने डाला वोट. लोहरदगा से कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने डाला वोट. ईचागढ़ से झामुमो विधायक सविता महतो ने डाला वोट. मनोहरपुर से झामुमो विधायक जोबा मांझी ने डाला वोट. मझगांव विधायक मनोहर टोपनो ने डाला वोट. दशरथ गगराई ने डाला वोट. गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने डाला वोट. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने डाला वोट. शिकारीपाड़ा से झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने डाला वोट. जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने डाला वोट. जरमुंडी से कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने डाला वोट. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने डाला वोट.

वोटिंग करने आए ढुल्लू महतो

बता दें कि झारखंड विधानसभा में चलने वाली वोटिंग प्रक्रिया शाम 4:00 बजे तक चलेगी. उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि शाम को 6:00 बजे तक नतीजों को लेकर तस्वीर साफ होगी. हालांकि औपचारिक घोषणा दिल्ली स्थित चुनाव आयोग भी करेगा.


बता दें कि दो राज्यसभा सीट के लिए महागठबंधन ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा गया है. महागठबंधन के दो उम्मीदवारों में से एक झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन हैं, जबकि दूसरे कांग्रेस के शहजादा अनवर हैं. बता दें कि 81 इलेक्टेड विधायकों वाले झारखंड विधानसभा में फिलहाल 79 विधायक हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details