रांची:मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म हो गया है. वोटिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक हुआ. विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. इसके नतीजे 2 मई को घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें- मधुपुर का महासंग्रामः JMM प्रत्याशी ने डाला वोट, कहा- जनता दे रही आशीर्वाद
उपचुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किए गए. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत वक्त ते साथ बढ़ता गया. सुबह 9 बजे तक 10.04 प्रतिशत, 11 बजे तक 35.61 फीसदी, 1 बजे तक 53.67 फीसदी, 3 बजे तक 63.64 फीसदी और 5 बजे तक 76.61 फीसदी मतदान हुआ.