रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण खत्म हो गया है. शनिवार को 7 जिलों की 20 सीटों पर हुए मतदान के दौरान तीन जगहों में ऐसी घटना घटी जो लोकतंत्र के इस त्योहार के लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती.
एक की मौत, 2 घायल
बता दें कि पहली घटना गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बभनी गांव स्थित 36 नंबर बूथ पर घटी. जहां आम लोगों और सुरक्षाबलों के साथ मामूली विवाद इतना गहरा गया कि फायरिंग की नौबत आ गई. पुलिस की फायरिंग में 25 साल के जिलानी अंसारी नाम के शख्स की मौत हो गई. जबकि तबरेज अंसारी और अशफाक अंसारी नाम का युवक घायल है. दोनों युवकों के पैर और बांह में गोली लगी है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. ग्रामीणों के हमले में सिसई थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी भी बुरी तरह घायल हो गए.