झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU छात्र संघ चुनाव: 2 बूथों पर हल्की नोकझोंक, सुबह की अपेक्षा दोपहर के बाद मतदान की प्रतिशत बढ़ी - 2 बूथों पर हल्की नोकझोंक

रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. सुबह की अपेक्षा दोपहर के बाद मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई. डीके वर्मा ने कहा कि मतदान के दौरान 2 बूथों पर थोड़ी-बहुत नोकझोंक देखने को मिली. लेकिन मामला सुलझा लिया गया.

छात्र संघ चुनाव

By

Published : Sep 19, 2019, 5:19 PM IST

रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव का मतदान कुल 138 बूथों पर हुआ. सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संचालित हुई. रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डीके वर्मा ने पूरे मतदान के प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए कहा है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न कराई गई. .


डीके वर्मा ने कहा कि मतदान के दौरान 2 बूथों पर थोड़ी-बहुत नोकझोंक देखने को मिली. लेकिन मामला सुलझा लिया गया. रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के प्रत्यक्ष प्रणाली का मतदान सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक चला. कुल 95 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन 23 उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध हुआ. वहीं, 5 सीटों का चुनाव रद्द हो चुका है.

ये भी पढ़ें:रिश्तेदार से मिलने जा रहा था शख्स, बच्चा चोर समझ, लोगों ने कर दी पिटाई
डीके वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि तमाम जगह पर मतदान का रुझान सुबह के अपेक्षा दोपहर में बढ़ा. विद्यार्थी लगातार मतदान करने निकले और अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चुनाव भी किया. शाम 6:30 बजे के यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर कितने प्रतिशत मतदान हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details