रांची: बीजेपी विधायक अनंत ओझा राष्ट्रपति चुनाव में सबसे पहला वोटर बने हैं. उन्होंने झारखंड विधानसभा स्थित मतदान केन्द्र पर ठीक 10 बजे पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर अनंत ओझा ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है कि उन्होंने पहला वोट देकर देश के राष्ट्रपति के चयन में अपनी भूमिका निभाई है. अनंत ओझा के बाद बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने मतदान किया है.इससे पहले एनडीए के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा आवास पर सुबह 8.30 बजे से जमा हुए. इसके बाद मतदान के लिए सभी बारी बारी से विधानसभा पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान
विधानसभा में मतदान जारी: राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के लिए झारखंड विधानसभा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां शाम 5 बजे तक वोटिंग होगा. विधानसभा स्थित गेट नंबर चार से विधायकों के मतदान के लिए प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है. प्रवेश करने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में विधायक अपनी बारी आने का प्रतीक्षा करेंगे. मतदान केन्द्र के अंदर एक बार में एक ही वोटर जायेंगे. मतदान के केंद्र के अंदर मोबाइल या कैमरा ले जाने पर पाबंदी है. इसके अलावे बैलेट पेपर पर कलम से सही या गलत का क्रास नहीं करना है.