रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के सत्र 2021-22 चुनाव के दूसरे दिन 511 सदस्यों ने वोट डाला. जबकि वोटिंग के लिए वोटर क्रमांक संख्या 1401 से 2480 तक वोट निर्धारित किए गए थे.
इसे भी पढे़ं: FJCCI के कार्यकारिणी समिति के चुनाव की वोटिंग शुरू, मंगलवार को आएगा रिजल्ट
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से वोटिंग को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है और 2 दिनों में 1300 वोट डाले गए हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को अंतिम दिन वोटिंग होगी. जिसके तहत वोटर क्रमांक संख्या 2481 से 3480 तक वोट डाले जाएंगे. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए वोटिंग करें. वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद चेंबर भवन में मतगणना कर चुनाव समिति द्वारा रिजल्ट की भी घोषणा कर दी जाएगी.
वोटिंग के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन
चुनाव समिति द्वारा मतदान के दौरान कोविड के सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. वोटर्स के लिए चेंबर भवन में फेस मास्क और हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. बिना फेस मास्क के वोटर की एंट्री नहीं हो रही है. वहीं वोटर्स ने चुनाव समिति की ओर से किए गए व्यवस्था की सराहना की है. इसके साथ ही वोटिंग के दौरान ट्रैफिक समस्या ना हो, इसके लिए सभी सहयोग भी कर रहे हैं और जिला पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है.