रांची: चैंबर चुनाव के लिए 20 दिसंबर रविवार को मोरहाबादी वृंदावन गार्डन में मतदान होगा. मतदान सुबह 9:00 बजे शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 21 दिसंबर को होगी. इसकी जानकारी शनिवार को चुनाव पदाधिकारियों ने बैठक कर दी.
मतपत्र से चुनाव होगा
चैंबर चुनाव के चेयरमैन विष्णु बुधिया और उप चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि पूरी प्रक्रिया सरकार की ओर से घोषित करोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के तहत ही पूरी कराई जाएगी. इस दौरान प्रयास रहेगा कि एक समय में चुनाव क्षेत्र परिसर में 90 से ज्यादा लोग न रहें. उन्होंने बताया कि करोना की स्थिति को देखते हुए इस बार चुनाव मत पत्र से संपन्न कराया जाएगा.
ये भी पढ़े-जमशेदपुरः विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की बैठक, निकाय पदाधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, प्रत्याशियों से भी शपथ पत्र लिया जा रहा है कि वो और उनके समर्थक पूरी तरह से सरकार के कोरोना संक्रमण रोकने के नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि प्रत्याशी और चैंबर के सदस्य अपने सहयोग से इस चुनाव को सफल बनाएंगे. इस बैठक में विष्णु बुधिया, विकास सिंह पवन शर्मा, अर्जुन जालान और राजीव सहाय उपस्थित थे.