रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक गुरुवार को की गई. वरीय स्वीप कोषांग पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला और गोपनीय प्रभारी रविशंकर की संयुक्त अध्यक्षता में पेट्रोल पंप संचालकों ने मतदाताओं को मतदान पहचान चिन्ह दिखाने पर प्रदूषण प्रमाण पत्र पर किसी भी प्रकार का सर्विस टैक्स चार्ज नहीं किए जाने पर सहमति जताई है.
इसके तहत वोट करने वाले मतदाताओं को शुल्क में 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. पेट्रोल पंप संचालकों और पेट्रोल पंप कंपनी से आए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सौमित्र शुक्ला ने सभी से विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान मतदाता जागरुकता और सशक्तिकरण में सहयोग करने को कहा है. जिस पर सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी सहमती जताई है.