झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

18+ युवाओं को वोटर बनाने में जुटा चुनाव आयोग, वोटर हेल्पलाइन एप से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील - voter helpline app

राजधानी में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता सूची एवं वोटर हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी गई.

Voter List Brief Revision Program
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

By

Published : Nov 3, 2021, 9:31 AM IST

रांची: राजधानी में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत मंगलवार (2 नवंबर) को लोरेटो कॉन्वेंट विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को मतदाता सूची एवं वोटर हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग तैयार, जानिए कैसे बन सकेंगे आप वोटर

मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन की अपील

कार्यक्रम में पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने स्कूली बच्चों को मतदाता सूची एवं वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में जानकारियां दी. छात्रों को निर्वाचन प्रक्रिया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयोगों के संबंध में भी बताया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विद्यार्थियों से 18 साल की उम्र पूरी करते ही वोटर लिस्ट में अपना निबंधन अवश्य कराने की भी अपील की.

वोटर हेल्पलाइन एप

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों से भी यह अनुरोध किया कि वे वोटर हेल्पलाइन एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर हुए मतदाता सूची में अपना निबंधन करा लें या फिर किसी प्रकार की त्रुटी हो तो उसमें सुधार करा लें. कार्यक्रम में विद्यार्थियों से निर्वाचन से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया.

1 नवंबर से शुरू हो चुका है पुनरीक्षण

हेल्दी रोल हेल्दी पोल के संकल्प के साथ एक बार फिर राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम एक नवंबर से शुरू हो चुका है. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से घर बैठे वोटर बनने से लेकर मतदाता पहचान पत्र घर तक स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सहयोग के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के० रवि कुमार ने स्कूल के प्राचार्य को सम्मानित किया. कार्यक्रम में लोरेटो कॉन्वेंट विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक गण और विद्यार्थी मौजूद थे वहीं विभाग की ओर से अंडर सेक्रेटरी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी डी डी दत्ता ,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे ,स्वीप सहायक कुमार विशाल, नोडल पदाधिकारी वेब रेडियो श्रीमती पूजा बोस , डीबीए उमाशंकर ,सोशल मीडिया कंसल्टेंट श्री ऋषभ आनंद मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details