धनबाद: जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता को लेकर अलग-अलग तरीके के उपायों को अपना रही है. कुछ दिनों पहले जहां जिले के सभी ऑटो पर मतदाता जागरूकता पोस्टर चिपकाए गई. वहीं, आज जिले के तमाम हैंडपंप पर मतदाता जागरूकता पोस्टर चिपकाया जा रहा है. ताकि ग्रामीण महिलाएं विशेषकर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें. एसडीएम राज महेश्वरम ने विधिवत हैंडपंप पर पोस्टर चिपकाकर इसकी शुरुआत की.
मतदाता जागरूकता को लेकर प्रशासन सजग, हैंडपंप पर चिपकाए जा रहे पोस्टर - dhanbad
जिले के तमाम हैंडपंप में मतदाता जागरूकता पोस्टर चिपकाए जा रहे है. ग्रामीण महिलाएं विशेष तौर पर पानी भरने के लिए हैंडपंप आती हैं और इन पोस्टरों को देखकर महिलाओं में मतदान को लेकर जागरूकता पैदा हो सके. इस कारण हैंडपंप को विशेषकर चुना गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. ताकि लोगों को घरों से निकाल कर ज्यादा से ज्यादा की संख्या में बूथों तक पहुंचाया जा सके. धनबाद एसडीएम ने कहा कि अभी तक यह देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं चुनाव प्रक्रिया में कम भाग लेती है. इसी के मद्देनजर जिले के तमाम हैंडपंप में मतदाता जागरूकता पोस्टर चिपकाए जा रहेहै. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं विशेष तौर पर पानी भरने के लिए हैंडपंप आती हैं और इन पोस्टरों को देखकर महिलाओं में मतदान को लेकर जागरूकता पैदा हो सके. इस कारण हैंडपंप को विशेषकर चुना गया है.
मतदान जागरूकता को लेकर प्रशासन के द्वारा उठाया जा रहा इस प्रकार का कदम काफी हद तक ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में जोश भरने का काम करेगा. प्रशासन को उम्मीद है कि इस तरह के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को वोट के दिन बूथों तक पहुंचाने में यह कदम कारगर साबित होगा.