झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में मतदाता जागरूकता अभियान फेल, प्रशासन की हुई फजीहत - रांची में मानव श्रृंखला

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता को ध्यान में रखते हुए मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम आयोजित था. इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ही लेट पहुंचे. कार्यक्रम कहीं न कहीं फेल होता नजर आया.

मतदाता जागरूकता अभियान

By

Published : Feb 14, 2019, 11:44 AM IST

रांची: राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता को ध्यान में रखते हुए मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम तय किया गया था. अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चाक तक मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम जिला प्रशासन की तरफ से तय था. लेकिन कार्यक्रम पूरी तरह से फेल हो गया और सड़क पर जिला प्रशासन की आधी अधूरी तैयारी देखी गई.

मतदाता जागरूकता अभियान

मानव श्रृंखला में देर से पहुंचे अधिकारी
दरअसल, मानव श्रृंखला बनाने का यह कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे तय किया गया था. लेकिन नोडल अधिकारी ही 8:10 पर अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचे. हालांकि उससे पहले आंगनबाड़ी की सहायिका सेविका और कॉलेज, स्कूल की छात्र-छात्राएं पहुंच चुके थे. लेकिन जो नजारा था वह मानव श्रृंखला का नहीं, बल्कि रैली का दिखा.

जागरूकता अभियान
आलम यह था कि अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक तक मानव श्रृंखला न के बराबर बन पाई. वहीं देर होने की वजह से ट्रैफिक भी बढ़ता चला गया. कोषांग पदाधिकारी श्वेता वेद ने बताया कि जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत हैं. 20% वोट बढ़ाने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लग्जरी कार से घूमते हैं ये चोर, वाहनों से निकाल लेते हैं उसका खास हिस्सा

छात्र-छात्राओं ने दिए संदेश
वहीं, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लोगों को वोट देने के लिए संदेश दिए. छात्रा अमीषा किशोर ने कहा कि जागरूक लोग वोट देंगे तभी अपने अधिकार का सही इस्तेमाल हो पाएगा, तो वहीं एक छात्रा अनीश ने कहा कि युवाओं को वोट देने के लिए आगे आने की जरूरत है. हालांकि सही नेतृत्व नहीं मिले तो नोटा का भी ऑप्शन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details