रांचीःसमाज में सबसे अधिक सम्मान शिक्षकों को मिलता है. इसका वजह है कि एक अच्छे शिक्षक ही समाज में बेहतर अधिकारी और अच्छा नागरिक निर्माण कर सकते हैं. 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस (teacher's Day) समारोह आयोजित किया जाता है और शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है.
यह भी पढ़ेंःTeacher's Day 2021: रांची विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित, रिटायर्ड शिक्षक किए गए सम्मानित
राजधानी रांची के लालपुर स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्था की ओर से शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में चार दृष्टिबाधित शिक्षकों को सम्मानित किया गया. निजी शैक्षणिक संस्थान के स्थानीय हेड केपी सिंह ने कहा कि शिक्षक की समाज को रोशनी देते हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे विशिष्ट शिक्षक हैं, जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है. इसके बावजूद वर्षों तक बच्चों को शिक्षित करते रहे. लेकिन, वर्तमान में ये शिक्षक गुमनामी में खो गए हैं. उन्होंने कहा कि लोग इन शिक्षकों को जाने और प्रेरणा लें. इसलिए संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है.