रांची: बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में सोमवार को एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक कल होगी. ये बैठक सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया है कि 4 सत्रों में यह बैठक वर्चुअल तरीके से संपन्न होगी.
यह भी पढ़ें-6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने कहा कि इसकी विधिवत शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और कार्य समिति में राजनीतिक प्रस्ताव के साथ साथ पार्टी के सांगठनिक बातों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश भी प्रदेश के नेताओं को मार्गदर्शन करेंगे.
इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद अरुण सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा विजया रहाटकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे.