रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार भले ही कम हो गई है और राज्य अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. रांची के सदर अस्पताल में एक समाजसेवी संस्था की ओर से दोपहर के भोजन वितरण के दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दीं. भोजन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे और दो गज की दूरी का भी ख्याल नहीं था.
पेट की आग में झुलस गई सोशल डिस्टेंसिंग, रांची सदर अस्पताल में कराहते रहे नियम - रांची में भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
रांची के सदर अस्पताल में एक समाजसेवी संस्था की ओर से भोजन का वितरण किया जा रहा था. इस दौरान भोजन लेने के लिए लोगों की कतार लगी रही. वहीं कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं, लोग भोजन के लिए एक दूसरे से करीब ही खड़े रहे, अन्य नियमों का भी पालन नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-3 जून से झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लोगों की क्या है प्रतिक्रिया
पिछले महीने भी ऐसा नजारा सामने आया था, जब एक गैर सरकारी संगठन की ओर से सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी तो जिसे भी जानकारी मिली वह सदर अस्पताल भोजन के लिए पहुंच गया. इसमें से ज्यादातर लोगों को भोजन इसलिए नहीं मिल सका क्योकि खाना कम पड़ गया. बिना खाना के लौटने को मजबूर लोगों ने कहा कि अब मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र या होटल में खाना खाएंगे.