झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेम संबंध में सचिन गोप की हुई थी हत्या, गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना घेरा - बेड़ो में हत्या का मामला

रांची के बेड़ो में हत्या का मामला सामने आया है. हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बेड़ो थाना का घेराव किया. इस मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बात मानी. बता दें कि प्रेम संबंध में सचिन गोप की हत्या हुई थी. मामले में आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

Villagers surround police station demanding arrest of murder accused in ranchi
हंगामा करते ग्रामीण

By

Published : May 8, 2020, 4:18 PM IST

रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के टेरो चटकपुर गांव में मंगलवार की रात सचिन गोप की हुई. हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह गांव के लोगों ने थाने का घेराव करने पहुंचे. थाना घेराव की जानकारी मिलते ही बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, थाना प्रभारी बेड़ो पहुंचे और थाने से दूर खुले महादानी मैदान में आंदोलन करने आ रहे ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठा कर उनकी मांगें सुनी.

देखें पूरी खबर

मृतक सचिन गोप के पिता प्रभु गोप ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हत्या में शामिल आरोपी नाबालिक लड़की के पिता महावीर सिंह, कालेश्वर सिंह, राजा सिंह, अजीत सिंह, बादल सिंह और कुणाल सिंह सहित अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई है, जो गांव में खुले घूम रहे हैं. उनकी जल्द गिरफ्तारी हो या पुलिस के समकक्ष सरेंडर करने वाली हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मृतक की नाबालिग प्रेमिका को गांव वालों के हवाले किया जाए.

ग्रामीणों की बातें अच्छी तरह सुनने के बाद डीएसपी संजय कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस अपना काम कर रही है. सभी कार्य विधि सम्मत किया जा रहा है. इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. हत्या मामले में जिन लोगों का भी नाम सामने आया है सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें-रांची: नशा का कारोबारी गिरफ्तार, डोरंडा में कुएं से मिला एक युवक का शव

बता दें कि मंगलवार की रात सचिन गोप का शव एक पुराने घर से बरामद किया गया था. मामले में मृतक के पिता और परिजनों ने उक्त लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details