बुंडू, रांची: सोनाहातू थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में जंगली भालू ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया. घायल लोगों ने हो हल्ला किया और किसी तरह भालू के चंगुल से बचकर भागे.
ग्रामीणों ने मार डाला
वहीं, दोनों घायल ग्रामीणों को सोनाहातू अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. गांव से 2 से 3 किलोमीटर दूर लोवाडीह जंगल में आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने उस भालू को पकड़ कर मार डाला.