झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भालू ने दो ग्रामीणों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला - बुंडू पुलिस स्टेशन रांची

सोनाहातू थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में जंगली भालू ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया. वहीं, इससे आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने भालू को पकड़ कर मार डाला.

Sonahatu Police Station Ranchi, Bundu Police Station Ranchi, Villagers killed the bear, Bear Attack, सोनाहातू थाना रांची, बुंडू पुलिस स्टेशन रांची, भालू की हत्या, भालू का हमला
भालू का शव

By

Published : May 1, 2020, 2:03 PM IST

बुंडू, रांची: सोनाहातू थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में जंगली भालू ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया. घायल लोगों ने हो हल्ला किया और किसी तरह भालू के चंगुल से बचकर भागे.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने मार डाला

वहीं, दोनों घायल ग्रामीणों को सोनाहातू अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. गांव से 2 से 3 किलोमीटर दूर लोवाडीह जंगल में आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने उस भालू को पकड़ कर मार डाला.

ये भी पढ़ें-ऋण दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

होगी कार्रवाई

इधर, सूचना पर तमाड़ वन प्रक्षेत्र के अधिकारी जंगल पहुंच कर भालू के शव को कब्जे में ले लिया है. वनपाल ने कहा कि इसकी जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details