रांची: भारतीय रेल की ओर से 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक विशेष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल की ओर से भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया है. इसके अंतर्गत मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में "सतर्कता जागरुकता सप्ताह" के अंतर्गत सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों कों सामूहिक शपथ दिलवाया.
रांची में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, DRM-रेल मंडल अधिकारियों ने ली शपथ
रांची में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. इस दौरान डीआरएम और रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने शपथ ली. यह कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलाया जाएगा.
जिला के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीआरएम के साथ 'जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करूंगा, ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शी रीति से करूंगा, जनहित में कार्य करूंगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा. भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी कों दूंगा' यह शपथ दोहराई गई.
ये भी पढ़े-सरायकेल में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, कृषि कानून पर जताया विरोध
कर्मचारी हुए उपस्थित
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अजीत सिंह यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जीसी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल अभियंता अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर और मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.