झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधवा गांव के नाम से जानते हैं इस गांव को लोग, अब बदल रही है तस्वीर - झारखंड समाचार

रांची से सटे एक गांव की 50 फीसद महिलाएं आज भी विधवा हैं. जिसकी मुख्य वजह शराब बताई जाती है. हालांकि यहां के लोग अब जागरूक होकर इस धब्बे को मिटाने की कोशिश में जुटे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 16, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 3:25 PM IST

रांची: सूबे की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर ब्राम्बे एक ऐसा गांव है जिसके ऊपर 'विधवा गांव' होने का धब्बा लगा हुआ है. इस गांव में बड़ी संख्या में महिलाएं विधवा हो चुकी हैं जिसकी मुख्य वजह शराब बताई जाती है. रांची-डालटेनगंज मुख्य सड़क के किनारे इस गांव में 600 से अधिक घर है, जहां 200 से अधिक विधवा महिलाएं अलग-अलग परिवारों में हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

राजधानी के मांडर ब्लॉक में पड़ने वाले इस गांव में लगभग 70% आबादी अनुसूचित जनजाति की है और बाकी के 30% आबादी में मिश्रित समुदाय के लोग शामिल हैं. गांव के मुखिया जयवंत तिग्गा बताते हैं कि एक समय ऐसा था जब यहां शराब पीने का प्रचलन काफी तेजी से उभरा. उन्होंने कहा कि पूरे ब्राम्बे पंचायत के अधिकतर घरों में शराब बनाई जाती थी और लोग उसका सेवन करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में स्थिति बदली है. शराब के प्रति लोगों में जागरूकता फैली है और शराब का सेवन कम कर दिया है.

जयवंत बताते हैं कि गांव के साथ विधवा शब्द जोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और वह खुद प्रयास कर रहे हैं कि यह धब्बा किसी तरह से हट जाए. वहीं, गांव के उप मुखिया मोइन आलम कहते हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन ब्राम्बे में बने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने एक सर्वे किया. उस सर्वे में उन्होंने यह दिखया कि गांव में विधवा महिलाओं की संख्या अधिक है और इससे जुड़ा वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर डाला. उसके बाद यह इतनी तेजी से वायरल हो गया कि ब्राम्बे पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाला यह विधवा गांव के नाम से ज्यादा मशहूर हो गया.

ये भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले पर ऋचा के परिवार ने जताई आपत्ति, कुरआन की प्रतिलिपि बांटने का दिया था आदेश

हाईवे पर रहने मोइन कहते हैं कि अब हालत यह है कि लोग आकर इस नाम से संबोधित कर ब्राम्बे गांव के बारे में जानना चाहते हैं जो अपने आप में हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि जो भी डाटा सर्वे में दिया गया उसके प्रमाणिकता पर भी सवाल खड़ा होता है.गांव के लोग भी इस बात को मानते हैं कि शराब का प्रचलन यहां काफी तेजी से बढ़ा. इस वजह से बीमारी की चपेट में लोग आए और उनकी मौतें हुई. गांव में रहने वाले अंसारी कहते हैं कि दरअसल मुख्य सड़क के किनारे रहने की वजह से यहां हफ्ते में 3 दिन बाजार लगता है. ऐसे में लोग अपने अपने उत्पाद लाकर यहां बेचते हैं, उससे मिलने वाली आमदनी उनके शराब पीने में खर्च होती गई. यही वजह है कि यहां जाकर मौतें इस वजह से हुई.

उन्होंने साफ कहा कि ऐसी बात अब नहीं है लोग अब जागरूक हो गए हैं और इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं. अब महिलाएं आत्मनिर्भर होने के लिए रानी मिस्त्री की ट्रेनिंग कर रही हैं. साथ ही स्वयं सहायता समूहों से भी जुड़ रही है. दरअसल ब्राम्बे पंचायत में 4 गांव हैं जिसमें ब्राम्बे, मल टोटी, चुंद और टीकाटोली सरकारी भाषा मे सभी चारों रेवेन्यू विलेज हैं और पंचायत की आबादी 3000 के आसपास है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details