झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स के कोरोना वार्ड में परिजन से काम कराने का वीडियो वायरल, रिम्स प्रबंधन पर उठे सवाल - रिम्स के कोरोना वार्ड में काम करते परिजन का वीडियो वायरल

रिम्स अस्पताल के कोविड वार्ड में परिजन से काम कराने का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वायरल वीडियो से रिम्स प्रबंधन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Video viral of working with patient members in Corona ward RIMS, Video viral of RIMS, News of Jharkhand RIMS management, झारखंड रिम्स प्रबंधन की खबरें, रिम्स के कोरोना वार्ड में काम करते हुए परिजन का वीडियो वायरल, रिम्स का वायरल वीडियो
रिम्स में काम करता मरीज का परिजन

By

Published : Jun 12, 2020, 10:19 PM IST

रांची: रिम्स अस्पताल के कोविड वार्ड में परिजन से काम कराने का वीडियो वायरल होने पर रिम्स प्रबंधन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि निश्चित रूप से परिजन का कोविड वार्ड में प्रवेश नहीं होना चाहिए, लेकिन जिस प्रकार से कोरोना वायरस का संकट लगातार गहरा रहा है, ऐसे में अस्पताल प्रबंधन से भूलवस चूक हो जाती है.

वायरल वीडियो पर रिम्स अधीक्षक ने दिया बयान
रिम्स अधीक्षक ने क्या कहावहीं, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने वायरल वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि जिस मरीज का वीडियो वायरल हुआ है वह मरीज देर रात अस्पताल में भर्ती हुआ है और जो व्यवस्था अस्पताल में दिन के समय होता है, वह व्यवस्था रात के समय में नहीं हो पाता. इसलिए वार्ड बॉय ने मरीज के परिजन से मदद ले ली थी. उन्होंने बताया कि जब भी कोई कोरोना का पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो उसके परिजन को भी सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट पहनाया जाता है. ऐसे में अगर सुरक्षा के साथ मदद ली जाती है तो इस बात को उतनी तूल नहीं देनी चाहिए.वीडियो वायरलबता दें कि पिछले दिनों कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन की ओर से रिम्स प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था. जिसमें यह दिखाया गया है कि किस प्रकार से रिम्स के कोविड वार्ड में कार्यरत वार्ड बॉय और कर्मचारियों कोरोना के मरीज के परिजन से बिस्तर लगवा रहे हैं. उन्हीं से कई तरह के काम कराए जा रहे हैं जो निश्चित रूप से गलत है.

ये भी पढ़ें-64 IED और केन बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश पर फिरा पानी

प्रबंधन की उदासीनता
हालांकि, रिम्स प्रबंधन अपने गोल मटोल जवाब से पूरे मामले पर लीपापोती करना चाह रहा है. लेकिन रिम्स प्रबंधन अभी तक इस पर किसी तरह का कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही, जो कि निश्चित रूप से प्रबंधन की उदासीनता को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details