रांचीः राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि रिम्स अस्पताल में सुरक्षा दे रहे सरकारी सुरक्षाकर्मी घूस लेकर गलत तरीके से काम करने की बात कह रहे हैं. शनिवार को रिम्स परिसर में बने थाने में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला. दरअसल थाने में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी रिम्स में आने वाले मजबूर मरीजों से पैसे लेकर काम निकलवाने की बात कह रहे थे.
रिम्स में एक लड़की अपने पिता की मृत्यु होने के बाद डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिये पिछले 3 दिनों से चक्कर काट रही थी, लेकिन उसको डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा था. तब हारकर उसने थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मी को एक हजार घूस दिया. जिसके बाद उसे तुरंत ही डेथ सर्टिफिकेट मिल गया.