नई दिल्ली: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक राज्य में 38 लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुकी है. झारखंड में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. झारखंड में बीजेपी विपक्ष में है लेकिन इस संकट के दौर में जनता की हर तरह से सहायता कर रही है.
झारखंड में जिन लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है उन तक बीजेपी के नेता अनाज पहुंचा रहे हैं. कोरोना से कैसे बचना है इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. BJP बड़े स्तर पर सहयोग कार्यक्रम चला रही है. आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली से झारखंड के बीजेपी सांसदों और पदाधिकारियों के साथ के राज्य में चलाए जा रहे बीजेपी के सहयोग कार्यक्रमों की समीक्षा की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत