झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के बीजेपी सांसदों और विधायकों से जेपी नड्डा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना राहत कार्य की समीक्षा - BJP MLAs and MPs meeting

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली से झारखंड के बीजेपी सांसदों और पदाधिकारियों के साथ के राज्य में चलाए जा रहे बीजेपी के सहयोग कार्यक्रमों की समीक्षा की.

Video conferencing of JP Nadda
जेपी नड्डा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Apr 19, 2020, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक राज्य में 38 लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुकी है. झारखंड में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. झारखंड में बीजेपी विपक्ष में है लेकिन इस संकट के दौर में जनता की हर तरह से सहायता कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड में जिन लोगों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है उन तक बीजेपी के नेता अनाज पहुंचा रहे हैं. कोरोना से कैसे बचना है इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. BJP बड़े स्तर पर सहयोग कार्यक्रम चला रही है. आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली से झारखंड के बीजेपी सांसदों और पदाधिकारियों के साथ के राज्य में चलाए जा रहे बीजेपी के सहयोग कार्यक्रमों की समीक्षा की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत

जेपी नड्डा ने कहा कि हमें सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करनी है. फेस मास्क के निर्माण और उपयोगिता पर अधिक से अधिक जोर देना है.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: पत्थर माफिया के विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर पत्थर जब्त

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जो बैठक हुई इसमें केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे. उन्होंने अपनी तरफ से भी जेपी नड्डा को महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किस तरह से वहां पर लोगों की सेवा की जा रही है. मुंडा ने अपनी तरफ से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये हैं. वह झारखंड के खूंटी से सांसद भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details