झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला को पहले बनाया लेस्बियन, फिर वेश्यावृत्ति कराने की कोशिश, मामी सास पर गंभीर आरोप - रांची में क्राइम की खबरें

रांची में एक महिला को पहले समलैंगिक बनाया गया. इसके बाद उसे वेश्यावृति कराने की कोशिश की गई. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

victims-woman-made-serious-allegations-against-her-mother-in-law-in-ranchi
महिला को पहले बनाया लेस्बियन

By

Published : Nov 5, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:37 AM IST

रांची: राजधानी में एक महिला को पहले समलैंगिक बनाया गया. इसके बाद उसे वेश्यावृति कराने की कोशिश की गई. वेश्यावृति के लिए मना करने पर उसे प्रताड़ित भी किया गया. इससे परेशान होकर महिला ने रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पीड़ित महिला ने अपनी मामी सास, उसके पति पर दूसरे के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने दर्ज प्राथमिकी में मामी सास और उसके पति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित महिला चुटिया की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि मामी सास समलैंगिक हैं. उसने पहले उससे घनिष्ठ संबंध बनाए और बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया. पीड़िता को भी समलैंगिक रिश्ते बनाकर उसे मानसिक तौर पर लेस्बियन बना डाला. इसके बाद उसे अपने साथ ले गई. दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगी.

पति से तलाक कराने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मामी सास और उसके पति 10 फरवरी को पीड़िता को पीपी कंपाउंड स्थित अपने घर ले गये थे. महिला जब ससुराल जाने की बात कहती थी तो बहला फुसलाकर रोक दिया जाता था. इसके अलावे दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया जाता था. पति से भी तलाक कराने की कोशिश की गई. यहां तक कि मामी सास ने खुद के साथ शादी की बात भी कही. मना करने पर पीड़िता के साथ आरोपी महिला मारपीट करती थी. 31 अक्टूबर को आरोपी महिला पीड़िता को दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोली तो महिला ने विरोध किया. इसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन किया. रात करीब बारह बजे पति मामी के घर से उसे ले गया. आरोपी महिला, पीड़ित महिला की सोने की अंगुठी, कान का सेट, गले का सेट अपने पास रख ली, मांगने पर नहीं लौटाया.

महिला की बहन को भी फंसाया

आरोपी महिला तीन वर्ष पहले पीड़ित महिला की बहन को अपने जाल में फंसा ली थी. मामले को लेकर पीड़िता के भाई ने खलारी थाना में मानव तस्करी और देह व्यापार कराने सहित कई आरोप में मामी सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि चुटिया निवासी पीड़ित बहन की मामी सास खलारी स्थित घर पहुंची थी. कुछ दिन बाद छोटी बहन को जमशेदपुर घुमाने के नाम पर अपने साथ ले गयी. पांच दिन बाद जब वापस लौटी तो काफी बदलाव हो चुका था. वहीं, आरोपी महिला का घर आना जाना लगा रहा. 3 दिसंबर 2017 को आरोपी महिला खलारी स्थित घर पहुंची, लेकिन जाने का नाम नहीं ले रही थी. इसी वजह से हो हंगामा भी होने लगा, जबकि आरोपी महिला बहन को बहला-फुसलाकर साथ ले जाना चाहती थी. इसी बीच पीड़िता के भाई को पता चला कि मामी सास सेक्स रैकेट चलाती है और बहन को नशीली दवा का आदि बना दी है.

ये भी पढ़ें:प्रोन्नति की तारीख से ही कर्मचारियों को नए पद पर किया जाएगा पदस्थापित, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

पीड़िता ने परिवार के साथ रहने की लगाई गुहार

दो साल तक अपने पिता का घर छोड़ मामी सास के इशारे पर रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी से आवेदन देकर चंगुल से मुक्त करने की गुहार लगायी. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 2017 में आरोपी महिला से द्वारिकापुरी स्थित बहन के ससुराल में मुलाकात हुई थी. धीरे धीरे बहला-फुसलाकर अपने साथ रांची पीपी कंपाउंड लेते गयी और मामी पीड़िता को कहने लगी मुझे तुमसे प्यार है. इसके साथ ही उसके साथ अश्लील हरकत करने लगी. इसी क्रम में पीड़िता के माध्यम से भाई-भाभी और बहन पर न्यायालय में केस करवाया गया. मामी सास उसे अपने पति के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए बोलती थी. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि मैं अब अपने पिता के घर में रहना चाहती हूं, अगर मामी सास कोई कानूनी प्रकिया या जोर जबरदस्ती करती हैं तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की सूचना दे रही हूं.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details