रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रांची पहुंच गए हैं. जहां वह आर्यभट्ट सभागार में आयोजित आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल हुए. एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का स्वागत करने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू , डीजीपी केएन चौबे, मुख्य सचिव डीके तिवारी पहुंचे थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक एक हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का काफिला सीधे राजभवन के लिए निकल गया.
ये भी पढ़ें-लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर
वहीं, 17 फरवरी को उपराष्ट्रपति जमशेदपुर में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वे 17 फरवरी को ही रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.