झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का किया शुभारंभ, जताया झारखंड की जनता का आभार - मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

रघुवर सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया. इस योजना से 13.60 लाख किसानों के खाते में 442 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.

चेक सौंपते उपराष्‍ट्रपति

By

Published : Aug 10, 2019, 6:30 PM IST

रांची: उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने रांची के हरमू मैदान से रघुवर सरकार की महत्‍वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया. उन्‍होंने यहां किसान सारथी रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि झारखंड आने पर खुशी जताई और कहा कि वे पहले भी कई बार झारखंड आ चुके हैं.

वेंकैया नायडू, उपराष्‍ट्रपति

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत सूबे में 13.60 लाख किसानों के खातों में 442 करोड़ की भारी भरकम राशि शनिवार को भेजी जा रही है. इससे पहले बीते दिन ही किसानों के खाते में राशि भेजने की तमाम कवायदों को पूरा कर लिया गया है. राशि भेजने का ट्रायल भी रांची समेत राज्य के सभी 24 जिलों में सफलता पूर्वक किया गया. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. यह रकम अधिकतम 5 एकड़ खेत तक के लिए होगी.

वेंकैया नायडू, उपराष्‍ट्रपति

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस का तंज, कहा- वोट खरीदने के लिए घूस दे रही है सरकार

स्पष्ट है कि एक एकड़ या उससे कम कृषि भूमि रखने वाले किसानों को 5 हजार और 5 एकड़ तक भूमि रखने वाले किसानों के खाते में अधिकतम 25 हजार रुपये की राशि दो किश्तों में भेजी जाएगी.

वेंकैया नायडू, उपराष्‍ट्रपति

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि देश के किसानों की आय दोगुना करने पर हमारा विशेष फोकस है. खुशी है कि झारखंड में इस तरह के योजना के जरिए किसानों को लाभ मिलेगा.

वेंकैया नायडू, उपराष्‍ट्रपति

अपने संबोधन के दौरान उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि योजनाएं तो पहले भी चलती थी लेकिन अस बार देश में बदलाव हुए हैं. अब लोगों के खाते में राशि जाएगी, कोई बिचौलिया नहीं रहेगी यह सबसे बड़ी बात है.

वेंकैया नायडू, उपराष्‍ट्रपति

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सावन के पवित्र महीने में इस तरह की योजना शूरू हो रही है, यह बड़े गर्व की बात है. इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम में आंमत्रण के लिए झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अधिकारियों और जनता का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details