रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के तमाम गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति को दी.
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके बावजूद यह विश्वविद्यालय ऑनलाइन पठन-पाठन के अलावे ऑफलाइन तरीके से तमाम विद्यार्थियों का परीक्षाओं का आयोजन भी किया है. वहीं कोविड-19 के बावजूद कई गतिविधियां इस विश्वविद्यालय में संचालित की जा रही है. ऑनलाइन क्लासेज सही तरीके से संचालन हो. इसे लेकर एक सॉफ्टवेयर भी विश्वविद्यालय की ओर से परचेज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची में फर्रे वेब सीरीज की शूटिंग, बॉलीवुड एक्टर जिशान कादरी के साथ ईटीवी भारत ने की खास बातचीत
वहीं दिसंबर माह में बचे हुए तमाम परीक्षाओं का आयोजन कर लिया जाएगा. दिसंबर में ही कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कुछ शिक्षकों की नियुक्ति भी विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करेगी. विश्वविद्यालय से जुड़े ऐसे ही और भी कई गतिविधियों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण मुंडा ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम गतिविधियों की जानकारी भी दी. कुलपति एसएन मुंडा की मानें तो राज्यपाल के साथ सकारात्मक चर्चा हुई है. विश्वविद्यालय कई परेशानियों से जूझ रहा है. उन परेशानियों के संबंध में भी राज्यपाल को जानकारी दी गई है.