झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची का ये पशु अस्पताल आपके दिल को छू जाएगा, ICU से लेकर OPD तक की है सुविधा - पशु चिकित्सा

झारखंड के एकमात्र राजधानी रांची के कांके स्थित एडवांस डायग्नोसिस पशु चिकित्सा महाविद्यालय में जानवरों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. यही नहीं घायल पशु-पक्षियों को ओपीडी और आईसीयू जैसी सुविधा भी दी जा रही है.

best treatment for animals
पशु चिकित्सा महाविद्यालय

By

Published : Feb 22, 2020, 12:44 PM IST

रांची: कांके के एडवांस डायग्नोसिस पशु चिकित्सा महाविद्यालय में जानवरों का बेहतरीन इलाज किया जाता है. यही नहीं घायल पशु-पक्षियों को ओपीडी और आईसीयू जैसी सुविधा भी दी जा रही है. यहां पर जानवरों को डायग्नोसिस कर बीमारी का पता लगाया जाता है, जिसके बाद जानवरों का इलाज शुरू किया जाता है. वहीं, इस अस्पताल से पढ़ रहे विद्यार्थी भी अन्य राज्यों में डॉक्टर के रूप में पदस्थापित हैं.

देखिए स्पेशल स्टोरी

झारखंड के एकमात्र राजधानी रांची के कांके स्थित एडवांस डायग्नोसिस पशु चिकित्सा महाविद्यालय में जानवरों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. यही नहीं घायल पशु-पक्षियों को ओपीडी और आईसीयू जैसी सुविधा भी दी जा रही है. यहां पर जानवरों को डायग्नोसिस कर बीमारी का पता लगाया जाता है, जिसके बाद जानवरों का इलाज शुरू किया जाता है.

ये भी पढ़ें:कभी गुलजार रहने वाला पालास्थली रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, लोगों को अब भी है उम्मीदें

चिड़ियाघर से भी कई पशुओं के इलाज के लिए यहां पर लाया जाता है. सीआईएसएफ के जवान डीडी पासवान अपने कुत्ते का इलाज कराने अस्पताल आए थे. उसके सही इलाज से वह काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि कुत्ते के पैर में मोच आ गई थी. रांची के इस पशु अस्पताल में काफी सुविधाएं हैं, जिससे जानवरों को नई जिंदगी मिल रही है. अगर राज्य में एक-दो और ऐसे अस्पताल खुल जाएं तो कई बेजुबानों की जान बचाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details