रांची: जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक घर में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सुधीर कुमार मिश्रा के रूप में की गई है. सुधीर बिहार के पटना का रहने वाला था और वर्तमान में रांची के कचहरी चौक के पास वेंडर का काम किया करता था.
तीन दिन पहले हुई थी मौत
सुखदेव नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. जिस कमरे में सुधीर मिश्रा रहा करता था, उससे दुर्गंध आ रही थी. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से जब कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो उसमें सुधीर मिश्रा मृत पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सुधीर मिश्रा अत्यधिक शराब का सेवन किया करता था और ऐसा देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि शराब के नशे में ही वह अपने कमरे में गिर पड़ा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. चोट लगने की वजह से मृतक का सिर भी फट गया था.
लिवर पहले से ही था खराब
अत्यधिक शराब पीने की वजह से सुधीर मिश्रा का लीवर पहले ही खराब हो चुका था. लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था. पटना में रहने वाले परिजनों से भी उसकी नहीं बनती थी.
पत्नी छोड़ कर जा चुकी थी
सुधीर मिश्रा ने लातेहार के एक युवती के साथ अंतर्जातीय विवाह किया था. उसकी एक बेटी भी है लेकिन शराब की लत की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर एक साल पहले ही अपने घर वापस जा चुकी थी.
बंद कमरे से मिला वेंडर का शव, शराब की लत की वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ - रांची में वेंडर का शव बरामद की खबर
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद कमरे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. वह बिहार के पटना का रहने वाला था जो रांची में वेंडर का काम किया करता था. बताया जा रहा है कि अत्यधिक शराब का सेवन से उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़े-रांचीः घर से युवक का शव बरामद, आत्महत्या या हत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के घर का मुआयना किया लेकिन ऐसा कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला, जो किसी षड्यंत्र के तरफ इशारा करता हो. कमरे का दरवाजा भी बाहर से नहीं बल्कि अंदर से बंद था, इसलिए साफ था कि कमरे में सुधीर मिश्रा अकेले ही था. कमरे की तलाशी के दौरान एक एयर गन बरामद किया गया है. हालांकि वह पूरी तरह से सील पैक स्थिति में था. सुखदेव नगर पुलिस ने पटना में सुधीर मिश्रा के परिजनों को उसकी मृत्यु की सूचना दे दी है. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.